पीएसी ने बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों पर किया विचार
पीएसी ने बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों पर किया विचार
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) ने मंगलवार को बैंकिंग क्षेत्रों में सुधार को लेकर बैठक की जिसमें विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों से सदस्यों ने बैंकिंग प्रणाली की नीतियों में ‘खामियों’ समेत कई मुद्दों पर सवाल-जवाब किए।
पीएसी की रिपोर्ट संसद के आगामी मानसून सत्र में सदन के पटल पर रखी जा सकती है।
बैठक के बाद पीएसी के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘यह बैठक बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों को लेकर थी। सभी सदस्यों ने भारत के आम लोगों के वास्तविक मुद्दे उठाए। आज हमारी चार घंटे लंबी बैठक हुई और इसमें यह चर्चा भी की गई कि नीतियों में क्या खामियां हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम संसद में रिपोर्ट सौंपने जा रहे हैं।’’
समिति की बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, कैनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक तथा कुछ अन्य बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
भाषा हक हक पवनेश
पवनेश

Facebook



