चावल मिल मालिकों की हड़ताल के बीच, धान की खरीद फिर से शुरू: ओडिशा मंत्री

चावल मिल मालिकों की हड़ताल के बीच, धान की खरीद फिर से शुरू: ओडिशा मंत्री

चावल मिल मालिकों की हड़ताल के बीच, धान की खरीद फिर से शुरू: ओडिशा मंत्री
Modified Date: January 7, 2026 / 07:40 pm IST
Published Date: January 7, 2026 7:40 pm IST

भुवनेश्वर, सात जनवरी (भाषा) ओडिशा के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने बुधवार को दावा किया कि लंबित बकाया और विभिन्न शुल्कों में संशोधन को लेकर चावल मिल मालिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के बीच, 19 जिलों में धान की खरीद फिर से शुरू हो गई है।

एक अधिकारी ने कहा कि ऑल ओडिशा राइस मिलर्स एसोसिएशन ने सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी है, जिससे धान खरीद प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हुई है।

एसोसिएशन पिसाई शुल्क में वृद्धि, धान और चावल के लिए परिवहन दरों में संशोधन और उनके गोदामों में संग्रहीत अनाज की सुपुर्दगी और रखरखाव शुल्क बढ़ाने की मांग कर रहा है।

 ⁠

पात्रा ने दावा किया, ”धान की खरीद 19 जिलों में फिर से शुरू हो गई है, जहां 14 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद पहले ही हो चुकी है।”

उन्होंने कहा कि सरकार चावल मिल मालिकों की परिवहन शुल्क में बढ़ोतरी सहित कई मांगों पर सहमत हो गई है।

भाषा तान्या नरेश

नरेश


लेखक के बारे में