RNP सिंह के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में भूचाल, जिसे पार्टी ने बनाया था उम्मीदवार उसी ने ही थमा दिया इस्तीफा
इस विधानसभा सीट से घोषित उम्मीदवार ने दिया इस्तीफा! Padrauna Assembly Seat Congress Candidate Manish Jaiswal Resign From Congress
delhi
पडरौना: Manish Jaiswal Resign From Congress उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में आरपीएन सिंह के बीजेपी ज्वॉइन करते ही भूचाल आ गया है। दरअसल आरपीएन सिंह के बाद कांग्रेस पार्टी के पडरौना विधानसभा सीट से घोषित उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मनीष जायसवाल ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को अपना इस्तीफा भेजा है।
Manish Jaiswal Resign From Congress मनीष जायसवाल ने अजय कुमार लल्लू को एक चिट्ठी लिख अपने फैसले के बारे में बताया है। उनके मुताबिक वे वर्तमान परिस्थितियों में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। उन्होंने पार्टी का आभार जरूर जताया है, लेकिन कांग्रेस छोड़ने का भी ऐलान कर दिया है। ऐसे में एक ही दिन में यूपी कांग्रेस को तीन झटके लग गए हैं। आरपीएन सिंह के साथ उनके दो साथी ने दो पहले ही बीजेपी का दामन थाम लिया है, अब एक प्रत्याशी के इस्तीफे ने इस बिखराव को और ज्यादा बढ़ा दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि आज ही आरपीएन सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया। अटकलें पहले से थीं, लेकिन आज उन्होंने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी। कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे देर से आए लेकिन दुरुस्त आए। उनकी मानें तो कांग्रेस पार्टी अब पहले जैसी नहीं रही है। वहीं उन्होंने पीएम मोदी ने नेतृत्व में भी पूरा विश्वास जताया और जोर देकर कहा कि राष्ट्रनिर्माण में बीजेपी का एक छोटा कार्यकर्ता बन वे भी अपना योगदान देना चाहते हैं।
अब ऐसी खबरे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने के बाद से बीजेपी को एक ऐसे चेहरे की तलाश थी जो उन्हें पूर्वांचल में मजबूती दे सके। अभी के लिए पार्टी ने आरपीएन सिंह को साथ ला उस कमी को पूरा करने का प्रसास किया है। ऐसी खबरें हैं कि बीजेपी उन्हें इस बार पडरौना सीट से ही प्रत्याशी बना सकती है, जहां से स्वामी के चुनाव लड़ने के चर्चे तेज हैं।
Read More: मौनी रॉय ने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी पर लगाई मुहर, इस दिन बनेंगी दुल्हन

Facebook



