पीएजीडी ने कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 15 जनवरी को होने वाली बैठक स्थगित की

पीएजीडी ने कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 15 जनवरी को होने वाली बैठक स्थगित की

  •  
  • Publish Date - January 14, 2022 / 10:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

जम्मू, 14 जनवरी (भाषा) गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) ने कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 15 जनवरी को यहां होने वाली अपनी बैठक स्थगित कर दी है। गठबंधन के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

माकपा नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने कहा नेशनल काफ्रेंस और पीडीपी समेत जम्मू-कश्मीर के मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के गठबंधन की बैठक में ”भविष्य की योजनाओं” पर चर्चा होनी थी।

प्रवक्ता ने कहा, ”हमने कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, कल यहां जम्मू में होने वाली बैठक स्थगित कर दी है। ”

तारिगामी ने कहा कि जब भी कोविड की स्थिति में सुधार होगा, गठबंधन यहां बैठक करेगा।

भाषा जोहेब माधव

माधव