पहलगाम हमला: दो मृतकों के पार्थिव शरीर कोलकाता लाये गए
पहलगाम हमला: दो मृतकों के पार्थिव शरीर कोलकाता लाये गए
कोलकाता, 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक दिन पहले हुए आतंकवादी हमले में मारे गए कोलकाता के दो लोगों के पार्थिव शरीर बुधवार शाम यहां लाये गए।
आतंकवादी हमले में मारे गए बितान अधिकारी और समीर गुहा के पार्थिव शरीर को दिल्ली से शाम करीब साढ़े सात बजे यहां के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लाया गया।
हवाई अड्डे पर पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री अरूप विश्वास और फिरहाद हकीम, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक अग्निमित्रा पॉल मौजूद थीं।
बितान और गुहा क्रमशः वैष्णवघाटा और बेहाला के निवासी थे। उनके शव बाद में उनके आवास ले जाए गए। गुहा और बितान के परिजनों को मंत्रियों और विपक्षी नेताओं ने सांत्वना दी।
फूलों से सजे शव वाहन ‘भारत माता की जय’ और ‘अमर रहे’ के नारों के बीच रवाना हुए। इस दौरान हवाई अड्डे के पास सड़कों पर खड़े सैकड़ों लोगों ने न्याय की मांग करते हुए नारे लगाये।
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा निवासी मनीष रंजन भी इस हमले में मारे गए। उनके रिश्तेदारों ने बताया कि हैदराबाद में रहने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी रंजन अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे।
भाषा
अमित खारी
खारी

Facebook



