पहलगाम हमला: जयशंकर ने गुयाना, स्लोवेनिया, पनामा, अल्जीरिया के विदेश मंत्रियों से बात की

पहलगाम हमला: जयशंकर ने गुयाना, स्लोवेनिया, पनामा, अल्जीरिया के विदेश मंत्रियों से बात की

पहलगाम हमला: जयशंकर ने गुयाना, स्लोवेनिया, पनामा, अल्जीरिया के विदेश मंत्रियों से बात की
Modified Date: April 29, 2025 / 09:20 pm IST
Published Date: April 29, 2025 9:20 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्लोवेनिया, पनामा, अल्जीरिया और गुयाना के अपने समकक्षों के साथ मंगलवार को फोन पर अलग-अलग बातचीत के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की।

समझा जाता है कि जयशंकर ने विदेश मंत्रियों को आतंकवाद के प्रति ‘शून्य सहनशीलता’ की भारत की नीति से अवगत कराया।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘आज गुयाना के विदेश मंत्री ह्यूग हिल्टन टॉड के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। पहलगाम आतंकवादी हमले और सभी रूपों में आतंकवाद से निपटने की आवश्यकता पर चर्चा हुई।’

 ⁠

स्लोवेनिया की विदेश मंत्री तान्जा फाजोन के साथ अपनी चर्चा के बारे में जयशंकर ने कहा कि उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले की स्लोवेनिया द्वारा निंदा करने के लिए उनका धन्यवाद किया।

पनामा के जेवियर मार्टिनेज के साथ फोन पर बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के प्रति पनामा द्वारा ‘एकजुटता और समर्थन व्यक्त’ करने के लिए उनका धन्यवाद किया।

जयशंकर ने कहा, ‘अल्जीरिया के विदेश मंत्री अहमद अत्ताफ से बात करके अच्छा लगा। पहलगाम आतंकवादी हमले पर एकजुटता और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।’

उन्होंने कहा, ‘हमने अपनी मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी की पुष्टि की। शीघ्र ही भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।’

भाषा नोमान अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में