पहलगाम हमला: प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति की बैठक की

पहलगाम हमला: प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति की बैठक की

पहलगाम हमला: प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति की बैठक की
Modified Date: April 23, 2025 / 09:23 pm IST
Published Date: April 23, 2025 9:23 pm IST

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को स्थिति का जायजा लेने और सरकार की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल एवं वरिष्ठ नौकरशाह मौजूद थे। शाह ने प्रधानमंत्री को हमले के बारे में जानकारी दी तथा इस घटना के बाद उठाए गए कदमों पर चर्चा की।

 ⁠

यह बैठक प्रधानमंत्री के सात, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर शाम करीब छह बजे शुरू हुई और लगभग 8.30 बजे समाप्त हुई।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी सीसीएस का हिस्सा हैं लेकिन वह बैठक में शामिल नहीं हो सकीं, क्योंकि वह देश में नहीं हैं। सीतारमण आतंकवादी हमले के मद्देनजर अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही छोड़कर अमेरिका से वापस आ रही हैं।

बैठक में कैबिनेट सचिव टी वी सोमनाथन, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अलावा प्रधानमंत्री के दो प्रधान सचिव पी के मिश्रा और शक्तिकांत दास भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सात, लोक कल्याण मार्ग पर सीसीएस की बैठक की अध्यक्षता की।’’

प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब की यात्रा बीच में ही छोड़कर बुधवार तड़के वापस आ गए। प्रधानमंत्री ने अपने आगमन के तुरंत बाद हवाई अड्डे पर एक बैठक की, जिसमें उन्होंने जयशंकर और डोभाल के साथ जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले पर चर्चा की। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री भी बैठक में मौजूद थे।

इससे पहले, शाह ने पहलगाम के बैसरन का दौरा किया, जहां आतंकवादियों ने हमला किया था। साथ ही उन्होंने उस अस्पताल का भी दौरा किया जहां कुछ घायलों को भर्ती कराया गया है।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में