पहलगाम आतंकी हमला : गोवा के मुख्यमंत्री नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन
पहलगाम आतंकी हमला : गोवा के मुख्यमंत्री नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन
पणजी, 23 अप्रैल (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को घोषणा की कि पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर वह 24 अप्रैल को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे।
उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि वह संखालिम स्थित अपने निजी आवास या पणजी स्थित आधिकारिक आवास पर जन्मदिन की बधाई स्वीकार नहीं करेंगे।
सावंत ने कहा, ‘‘आतंकवादी हमले में लोगों की जान जाने के कारण मैं कल अपने जन्मदिन पर आयोजित सभी समारोह रद्द कर रहा हूं। केवल चिकित्सा शिविर जैसे कार्यक्रम ही आयोजित किए जाएंगे।’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा, ‘‘मैं अपने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे बधाई देने न आएं।’’
मुख्यमंत्री ने मंगलवार के आतंकवादी हमले की निंदा की। हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश

Facebook



