दर्दनाक हादसा, कांवड़ यात्रा से वापस लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, कई घायल
दर्दनाक हादसा, कांवड़ यात्रा से वापस लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत! Painful death of three pilgrims returning from Kanwar Yatra
नई दिल्ली। हरियाणा के सोनीपत में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पानीपत रोहतक हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों को पीछे से टक्कर मार दी। इस धटना में 3 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 7 लोग घायल हो गए है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज खानपुर में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए गांव सुहेरती पिलानिया के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि सभी हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी चिड़ाना गांव के पास हादसा हो गया और तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सज्जन (33), प्रवीण (37) व कपिल (27) निवासी गांव सुरेहती जिला महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है।

Facebook



