Painful Road accident in rajasthan : नववधू की जिंदगी में आया भूचाल, शादी के चौथे दिन ही दूल्हे और देवर की दर्दनाक मौत

This case of road accident is from Jodhpur district of Rajasthan. According to information, Vinay, son of Ashok Kumar, a resident of Bhadvasia, was married to Pooja on January 25. Five days after the marriage, the groom's side had reached Daikra by road for caste worship.

Painful Road accident in rajasthan : नववधू की जिंदगी में आया भूचाल, शादी के चौथे दिन ही दूल्हे और देवर की दर्दनाक मौत

1 killed and 5 seriously injured after two bikes collided

Modified Date: January 29, 2023 / 03:08 pm IST
Published Date: January 29, 2023 3:07 pm IST

Painful Road accident in rajasthan : तेज रफ़्तार कार के पलटने से एक नववधू के जीवन में भूचाल आ गया। इस हादसे में ना सिर्फ दूल्हे की मौत हो गई बल्कि उसके भाई ने भी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के हवाले कर दिया हैं। पांच दिन पहले जिस घर में शहनाई बज रही थी आज वहां मातम पसरा हैं। दो-दो बेटों की मौत से परिवार वालें सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल हैं।

Read more : स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास को गोली मारने वाला ASI गिरफ्तार, हमले के बाद शहर में तनाव, रची कई थी साजिश? 

Painful Road accident in rajasthan : सड़क दुर्घटना का यह मामला राजस्थान के जोधपुर जिले का हैं। जानकारी के मुताबिक़ भादवसिया के रहने वाले अशोक कुमार के बेटे विनय की शादी 25 जनवरी को पूजा से हुई थी। दूल्हा पक्ष शादी के पांच दिन बाद जात पूजन के लिए सड़क मार्ग से दईकड़ा पहुंचे हुए थे। कार में दुल्हन पूजा, उसका पति विनय, विनय क भाई और उसकी पत्नी सवार थी। पूजा-अर्चना के बाद सभी कार से सवार होकर बछेड़ी के लिए रवाना हो गए। लेकिन इसी बीच भोपालगढ़ के पास तेज रफ़्तार कार का टायर फट गया और अनियंत्रित हजार सीधे सड़क किनारे जा पलटी।

 ⁠

Read more : शादी के महज इतने दिन बाद ही बदल गया एक्ट्रेस का लुक, मंगलसूत्र और चूड़ी उतार फेंक नजर आई जींस-शर्ट में

Painful Road accident in rajasthan : इस हादसे के बाद आसपास के लोगो ने फ़ौरन सभी को बाहर निकाला। इस हादसे के बाद सभी को निजी एम्बुलेंस से अस्पताल रवाना किया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दूल्हे विनय और उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। जबकि दुल्हन पूजा समेत सभी दुसरे सवार गंभीर तौर पर घायल बताये जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने कार चालाक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए शवों को परिजनों के हवाले का कर दिया हैं।

Read more : इस दिन से Twitter के नियमों में होगा बड़ा बदलाव, यूजर्स को मिलेगी ये नई सुविधा 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown