Fawad Khan’s film ‘Abir Gulaal: भारत में रिलीज नहीं होगी अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ ! ये बड़ी वजह आयी सामने
Fawad Khan's film 'Abir Gulaal release date: पाक अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में रिलीज नहीं होगी: सूत्र
'Abir Gulaal' Songs Removed from YouTube/image source: Moneycontrol
- फिल्म के बहिष्कार के आह्वान के मद्देनजर की गई कार्रवाई
- फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज करने की अनुमति नहीं
नयी दिल्ली: Fawad Khan’s film ‘Abir Gulaal release date पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
read more: अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस का शुद्ध लाभ मार्च तिमाह में 87 प्रतिशत उछलकर 713.66 करोड़ रुपये
यह कार्रवाई उस फिल्म के बहिष्कार के आह्वान के मद्देनजर की गई है, जो फवाद खान के लिए हिंदी फिल्मों में वापसी का माध्यम बन रही थी। यह फिल्म नौ मई को रिलीज होने जा रही थी।
सूत्रों ने बताया, ‘‘पाकिस्तान के अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।’’
read more: चीन ने तीन नए अंतरिक्ष यात्रियों को अपने स्पेस स्टेशन में भेजा

Facebook



