पाक ने पुंछ में एलओसी से लगे दो सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, गोलाबारी की
पाक ने पुंछ में एलओसी से लगे दो सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, गोलाबारी की
जम्मू, नौ सितंबर (भाषा) पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के अग्रिम इलाकों में भारी गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शाम करीब साढ़े पांच बजे पाकिस्तानी थल सेना ने बगैर उकसावे के नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे देगवार और मालटी सेक्टरों में छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार से गोले दाग कर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया। ’’
उन्होंने बताया कि भारतीय थल सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि सीमा के इस ओर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप

Facebook



