पाक की फिर नापाक हरकत, सीजफायर का किया उल्लंघन

पाक की फिर नापाक हरकत, सीजफायर का किया उल्लंघन

पाक की फिर नापाक हरकत, सीजफायर का किया उल्लंघन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: March 4, 2019 6:53 am IST

नई दिल्ली। बालाकोट में 26 फरवरी को जैश-ए मोहम्मद के आतंकवादी शिविरों पर हमला करने के बाद से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से सैनिकों ने अखनूर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांवों को निशाना बनाया।

विंग कमांडर अभिनंदन को आई है रीढ़ की हड्डी में चोट, एमआरआई स्कैन से सामने आई बात

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास स्थित चौकियों में मोर्टार और गोले दागाना शुरू कर दिए थे। जिसके बाद भारतीय सेना ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया। हालांकि इस घटना में भारत की ओर से किसी प्रकार के हताहत की कोई खबर नहीं है। सूत्रों के मुताबिक सीमा पार से गोलीबरी देर रात करीब तीन बजे शुरू हुई और सुबह साढ़े छह बजे तक चली।

 ⁠

गौरतलब है कि शनिवार को नौशेरा सेक्टर में दो घंटे तक गोलीबारी हुई। वहीं पुछं और राजौरी जिले में पाकिस्तान ने 50 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है साथ ही कई लोग घायल हुए हैं।


लेखक के बारे में