पाकिस्तानी सेना का दावा, देश में जैश-ए-मोहम्मद का वजूद ही नहीं
पाकिस्तानी सेना का दावा, देश में जैश-ए-मोहम्मद का वजूद ही नहीं
नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना ने एक बड़ा दावा किया है। पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दापवा करते हुए कहा है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का पाकिस्तान में कोई वजूद ही नहीं है। इस संगठन को मुल्क और संयुक्त राष्ट्र संघ ने बैन कर रखा है। बता दें पुलवामा में हुए हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली थी।
Read More: पाकिस्तान को बड़ा झटका,अब महज 3 महीने के लिए मिलेगा अमेरिका का वीजा
वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद शाह कुरैशी ने कुछ दिन पहले ही स्वीकार कर चुके हैं कि आतंकवादी संगठन का प्रमुख अजहर मसूद यहीं पर है। इसके अलावा एक साक्षात्कार में पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा था कि मसूद अजहर बहुत बीमार है और हम उसके संपर्क में हैं। इसके आलावा कुरैशी ने यह भी कहा था कि अजहर किडनी की बीमारी का इलाज पाकिस्तान में ही करवा रहा है। वह इतना बीमार है कि अपना घर भी नहीं छोड़ सकता।
Read More: पाकिस्तानी हुकूमत ने हाफिज सईद के जमात-उद-दावा सहित कई संगठनों को किया बैन
कुरैशी ने यह भी कहा था कि मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है और वह इतना बीमार है कि अपना घर भी नहीं छोड़ सकता है। इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि पाकिस्तान के अस्पताल में जैश सरगना किडनी की बीमारी का इलाज करवा रहा है।

Facebook



