सीमा पर पाक की फायरिंग से बीएसएफ जवान शहीद

सीमा पर पाक की फायरिंग से बीएसएफ जवान शहीद

  •  
  • Publish Date - May 15, 2018 / 06:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

श्रीनगर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे इसी दौरे को निशाना बनाते हुए पाकिस्तानियों  ने कल देर रात श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में सीजफायर तोड़कर भारतीय चौकियों पर फायरिंग की जिसके चलते बीएसएफ जवान देवेंद्र कुमार को गोली लग गयी जिसके चलते वे शहीद हो गए हैं। 

ये भी पढ़े –डिस्को डांसर मिथुन दा हैं इस बीमारी से परेशान, दिल्ली में चल रहा इलाज

 

खबरों के अनुसार कल देर रात 1.30 बजे पाकिस्तानियों ने सांबा अग्रिम चौकी पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके चलते जवानो को सम्भलने का भी टाइम नहीं मिला ।

सभी जवान उस वक्त  पेट्रोलिंग में  जाने की तैयारी कर रहे थे।लेकिन जैसे ही गोली बारी शुरू हुई जवानों ने भी बराबर फायरिंग की लेकिन इस दौरान कॉन्स्टेबल देवेंद्र गोली लगने से शहीद हो गए।

ये भी पढ़े –एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 68.07%, 10वीं का 66.54% पिछले साल से बेहतर रहे परिणाम

 

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम  बीएसएफ जवानों ने  कठुआ के हीरानगर सेक्टर में सीमा पर 5 संदिग्ध आतंकियों को देखा था। माना जा रहा है कि ये सभी कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। ज्ञात हो की पाकिस्तान हर समय पर ऐसी ही कायरता पूर्ण घटना को अंजाम देता है जिसके चलते  जनवरी, 2018 से लेकर अब तक 33 लोगों की जान गई है। इनमें 17 जवान शामिल हैं।

वेब डेस्क IBC24