पाकिस्तान। Pakistan Crime:आज के समय में लोग जमीन के लिए इस हद गुजर जाते हैं कि वे एक-दूसरे के खून के प्यासे बन जाते हैं। हर रोज खबर आती है कि, जमीन के लिए भाई ने भाई की हत्या कर दी। वहीं इस बीच पाकिस्तान से एक खबर आई है, जहां जमीन के लिए ही दो गुट आपस में भीड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। जिससे इस हादसे से इलाके में हड़कंप मचा गया है।
दरअसल, पाकिस्तान के सुक्कुर शहर में जमीन को लेकर दो गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर दोनों समुदाय के लोग आपस में भीड़ गए और विवाद से शुरू हुआ मामला गोलीबारी में दल गया। जिससे की इस सशस्त्र संघर्ष में पांच लोगों की मौत हो गई।
Pakistan Crime: वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसा में एक समूह के चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें से तीन मौके पर मारे गए और एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं गोलीबारी में दूसरे समूह के एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। साथ ही सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
5 people die in armed clash over land dispute in Pakistan
Read @ANI Story | https://t.co/Nqkciv6S3b#Pakistan #landdispute #armedclash pic.twitter.com/lJ6lQ9zY6P
— ANI Digital (@ani_digital) August 12, 2024
Bank Closed For 4 Days In September: आज ही कर…
2 hours ago