Pakistan Ceasefire Violation: पाकिस्तान फिर तोड़ रहा सीजफायर, श्रीनगर में सुनी गई 4-5 धमाकों की आवाज, राजस्थान में भी कई जगहों पर ब्लैक आउट

पाकिस्तान फिर तोड़ रहा सीजफायर, श्रीनगर में सुनी गई 4-5 धमाकों की आवाज, Pakistan is again breaking the ceasefire, 4-5 explosions were heard in Srinagar

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 09:20 PM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 12:52 AM IST

UP News/ Image Credit: IBC24 File Photo

नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हो गया। इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की जा रही है। राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) की गई। पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग के बीच जम्मू प्रशासन ने ब्लैकआउट कर दिया है। उधमपुर में पाकिस्तान के ड्रोन दिखे। भारत के डिफेंस सिस्टम ने इन्हें मार गिराया। उधमपुर में ब्लैकआउट है।

Read More : Vijay Sharma on pm awas: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा ‘पीएम आवास की मांग को लेकर मेरी पीठ पर पड़े थे डंडे’, कांग्रेस को दी खुली चुनौती 

राजस्थान के 3 जिलों में अभी भी ब्लैकआउट रहेगा

जैसलमेर में रात साढ़े 8 से सुबह 6 बजे तक, जोधपुर में रात 12 से सुबह 4 बजे तक, हनुमानगढ़ शाम 7 बजे से सूर्योदय तक ब्लैकआउट रहेगा। बीकानेर में ब्लैकआउट रहेगा, लेकिन समय फिक्स नहीं है। बाड़मेर में लोगों को स्वेच्छा से लाइट बंद रखने को कहा गया है।


Read More : CG News: निर्देश के बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी, भड़की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, थमाया कारण बताओं नोटिस 

पाकिस्तान ने 4 घंटे में ही तोड़ दिया युद्धविराम

भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटों तक चला युद्ध शनिवार शाम 5 बजे खत्म हो गया। जब दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई, लेकिन इसके 4 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान की उकसावेभरी गतिविधियां एक बार फिर तेज़ हो गई हैं। शनिवार रात को पाकिस्तान ने कई इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की, वहीं एक संदिग्ध ड्रोन को लेकर कश्मीर के बारामूला जिले में धमाका हुआ है।