UP News/ Image Credit: IBC24 File Photo
नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हो गया। इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की जा रही है। राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) की गई। पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग के बीच जम्मू प्रशासन ने ब्लैकआउट कर दिया है। उधमपुर में पाकिस्तान के ड्रोन दिखे। भारत के डिफेंस सिस्टम ने इन्हें मार गिराया। उधमपुर में ब्लैकआउट है।
जैसलमेर में रात साढ़े 8 से सुबह 6 बजे तक, जोधपुर में रात 12 से सुबह 4 बजे तक, हनुमानगढ़ शाम 7 बजे से सूर्योदय तक ब्लैकआउट रहेगा। बीकानेर में ब्लैकआउट रहेगा, लेकिन समय फिक्स नहीं है। बाड़मेर में लोगों को स्वेच्छा से लाइट बंद रखने को कहा गया है।
ll आवश्यक सूचना ll
बाड़मेर में तत्काल प्रभाव से ब्लैक आउट किया जाता है l
जिला प्रशासन बाड़मेर— Barmer District Collector & Magistrate (@BarmerDm) May 10, 2025
Read More : CG News: निर्देश के बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी, भड़की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, थमाया कारण बताओं नोटिस
भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटों तक चला युद्ध शनिवार शाम 5 बजे खत्म हो गया। जब दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई, लेकिन इसके 4 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान की उकसावेभरी गतिविधियां एक बार फिर तेज़ हो गई हैं। शनिवार रात को पाकिस्तान ने कई इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की, वहीं एक संदिग्ध ड्रोन को लेकर कश्मीर के बारामूला जिले में धमाका हुआ है।