Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद घबराया पाकिस्तान, पीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद घबराया पाकिस्तान, पीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
PM Shehbaz Sharif Statement/ Image Credit: Shehbaz Sharif X Handle
- पाक पीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक।
- ड्रोन धमाके के बाद बुलाई बैठक।
- पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हमले का खतरा।
पाकिस्तान। Operation Sindoor: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने अपने बदला ले लिया है। बीते 6-7 मई की आधी रात को भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में एयर स्ट्राइक किए गए। इस एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हुई है। वहीं भारत के एयरस्ट्राइक के बाद अब पाक पीएम ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है।
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में ड्रोन विस्फोट की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। हमले की आशंका के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तत्काल आपातकालीन बैठक बुलाई है। इस्लामाबाद में संभावित आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। लगातार हमले के खतरे को लेकर सायरन बज रहे हैं, जिससे आम नागरिकों में दहशत का माहौल बन गया। प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
Operation Sindoor: बता दें कि, पाकिस्तान ने इन हमलों की निंदा की है और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस ताजा कार्रवाई से दोनों देशों के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई आज की इस आपात बैठक में रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं।

Facebook



