Policemen’s Leave Cancelled: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कई राज्यों में ‘हाई अलर्ट’, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, स्कूल भी किए बंद

Policemen's Leave Cancelled: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कई राज्यों में ‘हाई अलर्ट’, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, स्कूल भी किए बंद

Policemen’s Leave Cancelled: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कई राज्यों में ‘हाई अलर्ट’, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, स्कूल भी किए बंद

CG News. Image Credit: IBC24 File

Modified Date: May 8, 2025 / 02:11 pm IST
Published Date: May 8, 2025 2:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले करने के बाद पंजाब और राजस्थान ‘हाई अलर्ट’।
  • पंजाब पुलिस ने अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द की।
  • छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं।

चंडीगढ़/जयपुर। Policemen’s Leave Cancelled: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले करने के बाद पंजाब और राजस्थान ‘हाई अलर्ट’ पर हैं, क्योंकि दोनों राज्य पड़ोसी देश के साथ सीमाओं को साझा करते हैं। पाकिस्तान के साथ पंजाब 532 किलोमीटर जबकि राजस्थान लगभग 1,070 किलोमीटर की सीमा साझा करता है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि, पंजाब पुलिस ने अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं, जबकि राज्य सरकार ने छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं।

Read More: Medical Officers Leave Cancelled: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मेडिकल अधिकारियों की सभी छुट्टियां रद्द, 24 घंटे इमरजेंसी ड्यूटी का अलर्ट जारी

सूत्रों ने कहा कि, राजस्थान सरकार ने भी सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मंगलवार रात को सैन्य हमले किए गए थे। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, ‘‘प्रशासनिक कारणों’’ के मद्देनजर, पंजाब पुलिस के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टियां सात मई से रद्द कर दी गई है। आदेश में कहा गया है, ‘‘छुट्टियां केवल विशेष परिस्थितियों में सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी पर प्रदान की जानी चाहिए।’’ बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों – फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरन तारन में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं।

 ⁠

Read More: Blast in Pakistan Latest News: लाहौर, करांची ही नहीं इन 9 शहरों में हुए धमाके, दहशत में लोग, पाकिस्तानी सेना ने भारत पर लगाया आरोप

पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने बुधवार को कहा, ‘‘पंजाब पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर की सीमा साझा करता है। इसलिए, किसी भी सैन्य तनाव के दौरान पंजाब सरकार की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है। सीमा के पास के सभी जिलों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है। मौजूदा हालात के मद्देनजर सरकार ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रक्षा की दूसरी पंक्ति के रूप में पंजाब पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है। किसी भी तरह के पाकिस्तानी हमले की स्थिति में उसका उचित जवाब देने के लिए पंजाब पुलिस हर लड़ाई में सेना के साथ शामिल होगी।’’

Read More: Mumbai News: मुंबई की सड़कों में लगाए गए भारतीय सेना और पीएम मोदी की तारीफ में पोस्टर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद शिवसेना ने की प्रशंसा

राजस्थान में एहतियाती कदम के तहत चार सीमावर्ती जिलों – श्री गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इन चार जिलों के प्रशासन ने किसी भी आपातकालीन स्थिति की तैयारी की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ते तनाव के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द करने का निर्देश दिया है।

Policemen’s Leave Cancelled: सूत्रों ने कहा कि मुख्य सचिव सुधांश पंत और डीजीपी यू. आर. साहू ने भी संभागीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें अपने संबंधित मुख्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया। राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

 


लेखक के बारे में