कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी

कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी

कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: September 10, 2020 10:23 am IST

जम्मू, 10 सितंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास तीन सेक्टरों के अग्रिम क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को पकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी और गोलाबारी की गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

 ⁠

प्रवक्ता ने कहा, “आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे, पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट पर और अपराह्न 12 बजकर 15 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास मनकोट, देगवार और मेंढर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे।”

राजौरी के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दो सितंबर को पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया था जिसमें भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशन अधिकारी शहीद हो गए थे।

भाषा यश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में