Pakistan Violates Ceasefire: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए दी गई खुली छूट, विदेश सचिव ने दी जानकारी
पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए दी गई खुली छूट, Pakistan violated ceasefire, army was given free hand to retaliate
India Pak Ceasefire. Image Source- ANI
नई दिल्लीः Pakistan Violates Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटों तक चला युद्ध शनिवार शाम 5 बजे खत्म हो गया। जब दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई, लेकिन इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। इस बीच अब विदेश सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने समझौते का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान को कड़ी जवाब सेना दे रही है। सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं। सेना को खुली छूट दे दी गई।
Pakistan Violates Ceasefire बता दें कि रात 8 बजे से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की जा रही है। राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) की गई। उधमपुर में ड्रोन से हमला हुआ। फायरिंग के बाद से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। 22 अप्रैल से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में 4 जवान शहीद हो चुके हैं। 60 जवान पाकिस्तानी हमलों में घायल भी हुए हैं। वहीं, 17 नागरिकों की भी मौत हो चुकी है और 60 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनके अलावा राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (ADDC) डॉ। राज कुमार थापा भी पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Facebook



