PAK Flag in Washroom: भारत के भीतर दंगे भड़काने की कोशिश!.. सनातनी एकता मंच के दो मेंबर हिरासत में, शौचालय में की थी ये हरकत
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपियों का मकसद देश में पहले से मौजूद गुस्से और संवेदनशील माहौल का फायदा उठाकर सांप्रदायिक हिंसा भड़काना था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
Pakistani Flag in Washroom Case | Image- IBC24 News File
- बंगाल में पाक झंडा और भड़काऊ नारे लगाकर दंगा भड़काने की साजिश नाकाम।
- दो आरोपी "सनातनी एकता मंच" से जुड़े गिरफ्तार।
- पुलिस ने राष्ट्रविरोधी साजिश मानकर शुरू की गहन जांच।
Pakistani Flag in Washroom Case: कोलकाता: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। देश में गुस्से का माहौल है और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को कार्रवाई के लिए स्थान और समय चुनने की पूरी छूट दे दी है।
इस बीच, पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की एक बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। बंगाल पुलिस ने दो आरोपी चंदन मालाकार और प्रोग्यजीत मंडल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी एक कथित संगठन “सनातनी एकता मंच” से जुड़े हुए हैं।
रेलवे स्टेशन के पास लगा मिला पाकिस्तानी झंडा
Pakistani Flag in Washroom Case: घटना गोपालनगर थाना क्षेत्र के अकाईपुर रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां कुछ दिन पहले एक सार्वजनिक शौचालय की दीवार पर पाकिस्तानी झंडा चिपका हुआ पाया गया। इसके अलावा दीवार पर “हिंदुस्तान मुर्दाबाद” और “पाकिस्तान जिंदाबाद” जैसे भड़काऊ नारे भी लिखे गए थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर चंदन और प्रोग्यजीत को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने ही सांप्रदायिक तनाव फैलाने की नीयत से यह साजिश रची थी।
साजिश के पीछे था माहौल बिगाड़ने का इरादा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपियों का मकसद देश में पहले से मौजूद गुस्से और संवेदनशील माहौल का फायदा उठाकर सांप्रदायिक हिंसा भड़काना था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। बंगाल पुलिस द्वारा उच्च स्तर पर मामले की जांच की जा रही है, और यह भी देखा जा रहा है कि क्या इस साजिश के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।
Yesterday night, a Pakistani National flag was found to be pasted on the walls of a washroom beside Akaipur railway station under Gopalnagar PS. Investigation revealed that this was wilfully done by 1. Chandan Malakar (30) and 2. Progyajit Mondal (45), both local residents and…
— SP BONGAON PD (@SP_Bongaon_PD) May 1, 2025

Facebook



