Publish Date - May 2, 2025 / 07:21 AM IST,
Updated On - May 2, 2025 / 07:21 AM IST
PM Modi Visit News Today | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
केरल और आंध्रप्रदेश के दौरे पर रहेंगे PM मोदी
कई विकासकार्यों की सौगात देंगे PM
अमरावती को 58 हजार करोड़ की सौगात देंगे PM
नई दिल्ली: PM Modi Visit News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल और आंध्रप्रदेश के दौरे पर रहेंगे, जहां वे कई महत्त्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। विशेष रूप से आंध्रप्रदेश की राजधानी अमरावती को प्रधानमंत्री 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे।
PM Modi Visit News Today: प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र बेहद अहम माना जा रहा है। अमरावती में जिन योजनाओं की घोषणा होगी उनमें बुनियादी ढांचा, परिवहन, ऊर्जा और शहरी विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। इससे राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होने की भी उम्मीद है।
PM Modi Visit News Today: केरल में प्रधानमंत्री कुछ प्रमुख कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही राज्य के लिए नई विकास परियोजनाओं की घोषणा भी संभव है।