Pakistani Spy Arrested : पाकिस्तानी हिंदू निकला ISI जासूस, पाकिस्तान भेजी भारतीय सेना की खुफिया जानकारी, ATS ने किया गिरफ्तार

Pakistani Spy Arrested : गुजरात ATS ने शुक्रवार को जासूसी के आरोप में आनंद निवासी लाभशंकर माहेश्वरी को तारापुर से गिरफ्तार किया।

  •  
  • Publish Date - October 20, 2023 / 09:25 PM IST,
    Updated On - October 20, 2023 / 09:25 PM IST

Police arrested Congress candidate Sujit Kumar

नई दिल्ली : Pakistani Spy Arrested : गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने शुक्रवार को जासूसी के आरोप में आनंद निवासी लाभशंकर माहेश्वरी को तारापुर से गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि माहेश्वरी मूल रूप से एक पाकिस्तानी नागरिक था जिसने बाद में भारतीय नागरिकता हासिल कर ली। उसे भारतीय सेना के बारे में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजते पाया गया।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता की घर में घुसकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

जानकारी के बदले कमाए पैसे

Pakistani Spy Arrested : माहेश्वरी ने भारतीय सेना के अधिकारियों के मोबाइल उपकरणों को हैक करने के लिए एक परिष्कृत कार्यप्रणाली का इस्तेमाल किया। निर्दिष्ट मोबाइल नंबरों का उपयोग करके उसने पाकिस्तान को वर्गीकृत जानकारियां प्रसारित कीं और इसके बदले में काफी पैसे कमाये।

गुजरात एटीएस के एसपी ओम प्रकाश जाट ने ऑपरेशन पर प्रकाश डालते हुए बताया, “सेना की खुफिया जानकारी में हमें एक संभावित पाकिस्तानी एजेंट के बारे में सचेत किया गया जो भारतीय सेना और उसके सहयोगियों को निशाना बनाने के लिए भारतीय सिम कार्ड पर व्हाट्सएप के माध्यम से उपयोग कर रहा था।

यह भी पढ़ें : CG Raipur City North Seat: रायपुर शहर ‘उत्तर’ का सीट क्यों बन गया कांग्रेस के लिए बड़ा ‘सवाल’.. आखिर क्यों तय नही हो पा रहा उम्मीदवार, पढ़े ये ख़ास रिपोर्ट

चुरा रहा था संवेदनशील डेटा

Pakistani Spy Arrested : संपर्क स्थापित करने पर जासूस एक रिमोट एक्सेस ट्रोजन (आरएटी) मैलवेयर भेजता था, जो विदेशी कमांड सर्वर पर अग्रेषित करने के लिए संवेदनशील डेटा चुरा रहा था। जांच करने पर एटीएस को पता चला कि यह सिम कार्ड जामनगर के मुहम्मद सकलैन थाईम के नाम से पंजीकृत था। इसे अजगर हाजीभाई द्वारा सक्रिय किया गया था और अंततः पाकिस्तान दूतावास से जुड़े एक व्यक्ति के निर्देश पर तारापुर में माहेश्वरी तक पहुंच गया।

माहेश्वरी के पाकिस्तान के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंधों, जिसमें उनके विस्तारित परिवार और पाकिस्तानी दूतावास से संबंध शामिल थे, ने उसकी जासूसी गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसे सिम पाकिस्तान भेजने के लिए कहा गया था और भारतीय सेना के रिश्तेदारों को निशाना बनाते हुए यह नंबर वहां अब भी सक्रिय है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp