Pakistani Aircraft Banned in India: भारतीय आसमान में नहीं उड़ेगा पाकिस्तानी विमान, सरकार ने इतने दिनों के लिए किया बंद, जारी हुआ NOTAM

भारतीय आसमान में नहीं उड़ेगा पाकिस्तानी विमान, सरकार ने इतने दिनों के लिए किया बंद, Pakistani planes will not fly in Indian skies, government has banned them for these many days

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 07:20 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 7:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत ने पाकिस्तानी विमान और ऑपरेटरों के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया है।
  • डिफेंस एयरपोर्ट्स पर टेक ऑफ और लैंडिंग के समय खिड़कियां बंद, वीडियो-फोटोग्राफी पर रोक।
  • यह निर्णय आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी नीति का हिस्सा है।

नई दिल्लीः Pakistani Aircraft Banned in India: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव भले की अमेरिकी मध्यस्थता के बाद खत्म हो गया है, लेकिन अभी कई मुद्दों को लेकर रार जारी है। इस बीच अब भारत सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। भारत सरकार ने 23 जून तक पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। इस संबंध में भारत सरकार ने एक नोटम भी जारी किया है।

Read More : Kal Ka Rashifal: शनि जयंती से पहले खुलेंगे इन राशियों के भाग्य, सूर्य के गोचर से बनेंगे धनवान, बरसेगा पैसा ही पैसा 

Pakistani Aircraft Banned in India: नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान में पंजीकृत वायुयानों और पाकिस्तानी एयरलाइनों/ऑपरेटरों द्वारा संचालित/स्वामित्व वाली या पट्टे पर ली गई वायुयान 23 जून 2025 तक प्रतिबंधित रहेगी। इसमें सैन्य उड़ाने भी शामिल है।

Read More : Chhattisgarh Naxal Operation: “नक्सलियों का अब नहीं बचा कोई लीडर, संगठन खात्मे की कगार पर”, बस्तर IG पी सुंदरराज का बड़ा बयान

देश के 4 डिफेंस एयरपोर्ट पर नए नियम लागू

डिफेंस एरिया की सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार ने फ्लाइट के टेक ऑफ और लैंडिंग के वक्त खिड़कियां बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की तरफ से जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक पैसेंजर्स के फोटो खींचने और वीडियो बनाने पर भी बैन रहेगा। यह नियम देश के उन 4 डिफेंस एयरपोर्ट पर लागू होगा, जिनका इस्तेमाल कॉमर्शियल फ्लाइट के लिए होता है। इसमें अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और जैसलमेर एयरपोर्ट शामिल है।

भारत ने पाकिस्तानी विमानों पर बैन क्यों लगाया है?

यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों में से एक है।

यह प्रतिबंध कब तक लागू रहेगा?

यह प्रतिबंध 23 जून 2025 तक लागू रहेगा।

क्या सैन्य उड़ानों पर भी यह प्रतिबंध लागू है?

हां, यह प्रतिबंध सैन्य और वाणिज्यिक दोनों प्रकार की उड़ानों पर लागू है।

किन एयरपोर्ट्स पर नए DGCA नियम लागू किए गए हैं?

अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और जैसलमेर एयरपोर्ट पर नए सुरक्षा नियम लागू हुए हैं।

नए नियमों में क्या-क्या शामिल है?

टेक ऑफ और लैंडिंग के समय खिड़कियां बंद रखना, और फोटो या वीडियो खींचना सख्त रूप से मना है।