MLA Rahul Mamkootathil Arrested: रेप के तीसरे मामले में कांग्रेस से निष्कासित विधायक गिरफ्तार, रात में होटल से पुलिस ने दबोचा

Palakkad MLA Rahul Mamkootathil arrested: यह कार्रवाई उनके खिलाफ दर्ज तीसरे गंभीर बलात्कार मामले के सिलसिले में हुई। पुलिस ने उन्हें रात करीब 1 बजे पलक्कड़ के एक होटल से हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए पथनमथिट्टा जिले के पुलिस कैंप ले जाया गया।

MLA Rahul Mamkootathil Arrested: रेप के तीसरे मामले में कांग्रेस से निष्कासित विधायक गिरफ्तार, रात में होटल से पुलिस ने दबोचा

Kerala MLA Rahul Mamkootathil, Photo credit: Facebook

Modified Date: January 11, 2026 / 03:55 pm IST
Published Date: January 11, 2026 3:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पलक्कड़ विधायक राहुल ममकूटथिल गिरफ्तार,
  • गर्भपात के लिए दबाव डालने का आरोप
  • गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक विवाद तेज

Palakkad News: कांग्रेस से निष्कासित पलक्कड़ विधायक राहुल ममकूटथिल को रविवार तड़के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। (Palakkad MLA Rahul Mamkootathil arrested) यह कार्रवाई उनके खिलाफ दर्ज तीसरे गंभीर बलात्कार मामले के सिलसिले में हुई। पुलिस ने उन्हें रात करीब 1 बजे पलक्कड़ के एक होटल से हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए पथनमथिट्टा जिले के पुलिस कैंप ले जाया गया।

पथनमथिट्टा की एक महिला, जो वर्तमान में कनाडा में रहती है, ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज कराया। महिला ने आरोप लगाया कि ममकूटथिल ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। (Palakkad MLA Rahul Mamkootathil arrested) शिकायत के अनुसार, गर्भवती होने पर विधायक ने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया और गर्भपात के लिए दबाव बनाया। साथ ही, महिला ने यह भी कहा कि ममकूटथिल ने उससे कई बार पैसे लिए।

गर्भपात के लिए दबाव डालने का आरोप

पहला मामला: मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को मिली शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ था। (Palakkad MLA Rahul Mamkootathil arrested) पुलिस के पास एक ऑडियो क्लिप भी है, जिसमें कथित तौर पर ममकूटथिल को गर्भपात के लिए दबाव डालते सुना जा सकता है।

 ⁠

दूसरा मामला: क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया था, जिसमें एक 23 वर्षीय युवती ने उन्हें “यौन शिकारी” बताते हुए शोषण का आरोप लगाया था।

(Palakkad MLA Rahul Mamkootathil arrested)  इन मामलों की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को ही तीसरे मामले की जांच भी सौंपी गई है। पूछताछ का नेतृत्व एसआईटी प्रमुख जी. पूंगुझाली कर रही हैं।

कांग्रेस से निष्कासित किए गए

आरोपों की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस ने ममकूटथिल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष सनी जोसेफ ने इसकी घोषणा की। (Palakkad MLA Rahul Mamkootathil arrested) इससे पहले, अभिनेत्री ऋणी एन जॉर्ज द्वारा दुर्व्यवहार के आरोप लगाए जाने के बाद उन्होंने यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी गिरफ्तारी की खबर मिलते ही पलक्कड़ में माकपा की युवा शाखा (DYFI) ने पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर जश्न मनाया।

गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक विवाद तेज

गिरफ्तारी के बाद राज्य में राजनीतिक विवाद तेज हो गया है। (Palakkad MLA Rahul Mamkootathil arrested) कांग्रेस जिला अध्यक्ष ए. थंकप्पन ने कहा कि ममकूटथिल का अब पार्टी से कोई संबंध नहीं है और विधायक पद से इस्तीफा देना उनका व्यक्तिगत निर्णय होगा। भाजपा नेता पी.के. कृष्णदास ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब भी उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है और पार्टी ने उनके इस्तीफे की मांग नहीं की है। शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने कहा कि विधायक के खिलाफ दर्जनों शिकायतें हैं और कानून निष्पक्षता से अपना काम कर रहा है।

राजनीतिक सफर और संकट

पिछले साल नवंबर में पलक्कड़ उपचुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे राहुल ममकूटथिल का राजनीतिक ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ा था। (Palakkad MLA Rahul Mamkootathil arrested) लेकिन लगातार सामने आ रहे आपराधिक मामलों ने उनके करियर को गहरे संकट में डाल दिया है। उन्हें आज ही अदालत में पेश किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com