तिरुचिरापल्ली, 24 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष नयनार नागेंद्रन ने रविवार को कहा कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करता है, तो ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के अध्यक्ष ई पलानीस्वामी राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे।
तिरुचिरापल्ली में संवाददाताओं से मुखातिब नागेंद्रन से जब अगले साल चुनाव जीतने पर गठबंधन सरकार बनाने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता पलानीस्वामी की ओर से दिए गए बयानों के बीच विरोधाभास के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पलानीस्वामी राज्य में गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं।
शाह बार-बार गठबंधन सरकार बनाने की बात करते रहे हैं, तो पलानीस्वामी कहते रहे हैं कि अन्नाद्रमुक बहुमत हासिल करके अपने दम पर सरकार बनाएगी। इस तथ्य की तरफ ध्यान आकृष्ट करने पर नागेंद्रन ने कहा, ‘‘तमिलनाडु में राजग के नेता ई पलानीस्वामी हैं और विधानसभा चुनाव के बाद वह जो भी फैसला लेंगे, अंतिम होगा।’’
यह पूछे जाने पर कि अन्नाद्रमुक का शीर्ष नेतृत्व शाह की इस टिप्पणी से नाराज है कि राजग के घटक दल सरकार बनाएंगे, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि किसी को कोई अफसोस नहीं है।
नागेंद्रन ने स्पष्ट किया कि शाह का मतलब ‘‘गठबंधन सहयोगी (अन्नाद्रमुक) के शासन’’ से था। उन्होंने कहा, ‘‘आपको अधिक भ्रमित नहीं होना चाहिए, लक्ष्य द्रमुक को सत्ता से बेदखल करना है, कई लोग द्रमुक की बी-टीम हैं।’’
तमिलनाडु में राजग के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे गए एक तीखे सवाल पर नागेंद्रन ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘तमिलनाडु में गठबंधन में कौन-सी पार्टी बड़ी है? अगर भविष्य में सरकार बनती है, तो यह किसके नेतृत्व में बनेगी? मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि वह ई पलानीस्वामी होंगे, भ्रम पैदा नहीं किया जाना चाहिए।’’
भाषा संतोष पारुल
पारुल