पलानीस्वामी ने स्टालिन के ‘संस्करण 2.0 लोडिंग’ टिप्पणी का मजाक उड़ाया
पलानीस्वामी ने स्टालिन के 'संस्करण 2.0 लोडिंग' टिप्पणी का मजाक उड़ाया
चेन्नई, 29 अप्रैल (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव और तमिलनाडु के नेता प्रतिपक्ष ई.के पलानीस्वामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन की 2026 के विधानसभा चुनावों के संदर्भ में की गई ‘संस्करण 2.0 लोडिंग’ टिप्पणी का मजाक उड़ाया और महिला सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर उनसे सवाल पूछे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) सरकार को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
पलानीस्वामी ने कई मुद्दों को उठाया जिसमें पिछले वर्ष कल्लकुरिची शराब त्रासदी में लगभग 60 लोगों की मौत, अन्ना विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न, वेंगईवायल में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति के परिवारों के लिए बने पानी के टंकी में मानव मल मिलाना शामिल है। उन्होंने राज्य में मादक पदार्थों के प्रचलन को लेकर सत्तारूढ़ द्रमुक की आलोचना भी की।
उन्होंने 2023 में नौकरी के लिए रिश्वत लेने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूर्व मंत्री वी सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी को लेकर द्रमुक पर कटाक्ष किया।
पलानीस्वामी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अगले साल चुनावों में लोग कहेंगे ‘बाय बाय स्टालिन।’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘2026 में केवल एक ही संस्करण है – वह है, तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक।’
इससे पहले, स्टालिन ने अगले साल होने वाले चुनावों में अपनी पार्टी द्रमुक के सत्ता में बने रहने का विश्वास जताते हुए कहा कि 2026 का मतलब है ‘संस्करण 2.0 लोड हो रहा है।’
स्टालिन ने राज्य विधानसभा में अपने संबोधन में कहा कि द्रमुक शासन अगले महीने अपने पांचवें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है और उन्हें विश्वास है कि विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की बदौलत अगली सरकार भी द्रविड़ पार्टी के नेतृत्व में होगी।
इस बीच, द्रमुक ने पलानीस्वामी की आलोचना के लिए उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह ऐसे आरोप इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि स्टालिन पहले भी तूतीकोरिन में स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी और पोलाची यौन उत्पीड़न मामले को उठा चुके हैं। यह दोनों ही मामले अन्नद्रमुक की सरकार के दौरान हुए थे।
द्रमुक के संगठन सचिव आर एस भारती ने आरोप लगाया कि 2016-21 के बीच मुख्यमंत्री रहे पलानीस्वामी ने एक ‘भ्रष्ट’ सरकार का नेतृत्व किया और पूछा कि क्या वह ‘अगले संस्करण और बाकी सब के बारे में’ बोल सकते हैं।
भारती ने पार्टी के एक बयान में कहा, ‘अन्नाद्रमुक का संस्करण तब समाप्त हो गया जब वह भाजपा गठबंधन (राजग) में शामिल हो गई… चुनाव से पहले ही उन्हें पता है कि लोग उन्हें (राजग को) बुरी तरह हराने जा रहे हैं और इसलिए वह इस तरह का नाटक कर रहे हैं।’
भाषा नोमान माधव
माधव

Facebook



