पंचायत चुनाव: भाजपा का चिंतन सत्र 20-21 जनवरी को, नड्डा अगले सप्ताह कर सकते हैं यात्रा

पंचायत चुनाव: भाजपा का चिंतन सत्र 20-21 जनवरी को, नड्डा अगले सप्ताह कर सकते हैं यात्रा

पंचायत चुनाव: भाजपा का चिंतन सत्र 20-21 जनवरी को, नड्डा अगले सप्ताह कर सकते हैं यात्रा
Modified Date: January 13, 2023 / 10:06 pm IST
Published Date: January 13, 2023 10:06 pm IST

कोलकाता,13 जनवरी (भाषा) पंचायत चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई में जान फूंकने के मकसद से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अगले सप्ताह पश्चिम बंगाल की यात्रा कर सकते हैं।

भाजपा की राज्य इकाई से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नड्डा 19 जनवरी को एक दिन की यात्रा पर आ सकते हैं। भाजपा की बंगाल इकाई के प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ नड्डा 19 जनवरी को पश्चिम बंगाल आ सकते हैं,हालांकि अभी कुछ भी तय नहीं है।’’

 ⁠

भाजपा के एक अन्य नेता ने कहा कि नड्डा संगठनात्मक स्तर की एक बैठक करेंगे और एक रैली को भी संबोधित कर सकते हैं।

राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव में पार्टी की रणनीति बनाने के वास्ते भाजपा की राज्य इकाई 20-21 जनवरी को राज्य कार्यकारी समिति की बैठक करेगी।

पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘‘ पंचायत चुनाव की रणनीति तैयार करने के वास्ते 20 जनवरी से दो दिवसीय चिंतन सत्र शुरू होने जा रहे हैं। चुनाव स्वतंत्र तथा निष्पक्ष हों और यह सुनिश्चित करना कि हम त्रिस्तरीय पंचायत में सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करें यह बेहद चुनौतीपूर्ण है।’’

भाषा शोभना माधव

माधव


लेखक के बारे में