अरुणाचल प्रदेश में जमीनी स्तर के विकास में पंचायतों की महत्वपूर्ण भूमिका : खांडू
अरुणाचल प्रदेश में जमीनी स्तर के विकास में पंचायतों की महत्वपूर्ण भूमिका : खांडू
ईटानगर, 11 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि पंचायतों जैसी सशक्त जमीनी स्तर की संस्थाएं राष्ट्र निर्माण के लिए महत्व रखती हैं और उन्हें विश्वास है कि नवनिर्वाचित पंचायत नेता राज्य भर में समावेशी विकास को गति देने के लिए समर्पण के साथ काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में राज्य में नवनियुक्त जिला परिषद अध्यक्षों (जेडपीसी) और ग्राम पंचायत अध्यक्षों (जीपीसी) को बधाई दी।
खांडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश में नवनियुक्त 27 जिला परिषद अध्यक्षों और 2,108 ग्राम पंचायत अध्यक्षों को मेरी हार्दिक बधाई।’’
स्थानीय स्वशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जमीनी स्तर की संस्थाओं को ‘‘राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाया गया है।’’
राज्य के सभी 27 जिलों में शनिवार को जेडपीसी और जीपीसी के पदों के लिए हुए चुनावों के परिणामों की घोषणा की प्रक्रिया पूरी हो गई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निर्णायक जीत दर्ज की।
भाषा
गोला नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook


