श्रीनगर में साइकिल चालक से गलती से गिरे डिब्बे से दहशत

श्रीनगर में साइकिल चालक से गलती से गिरे डिब्बे से दहशत

  •  
  • Publish Date - March 5, 2022 / 07:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

श्रीनगर, पांच मार्च (भाषा) श्रीनगर के एक इलाके में शनिवार को साइकिल सवार से अनजाने में गिरे एक डिब्बे से उस समय दहशत पैदा हो गई जब लोगों ने उसे सड़क पर लावारिस पड़ा देखा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत एक बम निरोधक दस्ते को हवल क्षेत्र के मिर्जा कामिल चौक पर लावारिस पड़े डिब्बे की जांच के लिए बुलाया। सभी एहतियाती कार्रवाई के बाद पुलिस ने लोगों से कहा कि घबराने की बात नहीं है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उस व्यक्ति का पता लगाया जो घटना से कुछ मिनट पहले ही उस क्षेत्र से गुजरा था।

उन्होंने कहा कि ​डिब्बा साइकिल से गिर गया था और पास के इलाके में रहने वाला व्यक्ति इससे अनजान था।

भाषा सुरभि अविनाश

अविनाश