परमेश्वर ने बल्लारी गोलीबारी मामले में दो बार पोस्टमार्टम के दावों को खारिज किया

परमेश्वर ने बल्लारी गोलीबारी मामले में दो बार पोस्टमार्टम के दावों को खारिज किया

परमेश्वर ने बल्लारी गोलीबारी मामले में दो बार पोस्टमार्टम के दावों को खारिज किया
Modified Date: January 6, 2026 / 07:50 pm IST
Published Date: January 6, 2026 7:50 pm IST

बेंगलुरु, छह जनवरी (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को उन दावों को खारिज कर दिया कि बल्लारी घटना में मृतक का पोस्टमार्टम दो बार किया गया था, और केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी द्वारा लगाए गए आरोपों को भी नकार दिया।

कुमारस्वामी ने सोमवार को कर्नाटक सरकार पर हाल में हुई बल्लारी गोलीबारी की घटना को दबाने के लिए ‘सुनियोजित साजिश’ का आरोप लगाया था और कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की थी।

परमेश्वर ने यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए राजनीतिक नेताओं को उचित सत्यापन के बिना बयान देने को लेकर आगाह किया और कहा कि बिना सोचे-समझे की गई टिप्पणियों के अनपेक्षित सामाजिक परिणाम हो सकते हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, “पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह दो बार नहीं किया गया था। जो लोग दो बार पोस्टमार्टम होने का दावा कर रहे हैं-क्या उन्होंने इसे देखा भी है? जब डॉक्टरों ने बयान दिया है, तो हमें किसका विश्वास करना चाहिए? मैं डॉक्टरों के इस बयान को स्वीकार करता हूं कि पोस्टमार्टम दो बार नहीं किया गया था।’

बल्लारी में भाजपा विधायक जी जनार्दन रेड्डी के आवास के पास बैनर लगाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसा के दौरान कथित तौर पर निजी बंदूकधारियों द्वारा की गई गोलीबारी में कांग्रेस कार्यकर्ता राजा शेखर की मौत हो गई।

यह बैनर चार जनवरी को बल्लारी में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा के अनावरण से संबंधित था।

भाषा नोमान प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में