Haldwani Violence Update: कर्फ्यूग्रस्त इलाके पर हुई पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती, जिस मदरसे पर चली बुलडोजर, अब वहां बनेगा पुलिस स्टेशन

Haldwani Violence Update: कर्फ्यूग्रस्त इलाके पर हुई पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती, जिस मदरसे पर चली बुलडोजर, अब वहां बनेगा पुलिस स्टेशन

  •  
  • Publish Date - February 12, 2024 / 06:48 PM IST,
    Updated On - February 12, 2024 / 06:48 PM IST

Haldwani Violence Update

Haldwani Violence Update: हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है और कानून—व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां तैनात कर दी गयी हैं। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां भी संवेदनशील स्थानों पर तैनात की गयी हैं। उन्होंने बताया कि बनभूलपुरा में आश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है और लोगों को जल्द ही और सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

Read more: Teacher Recruitment 2024: इस राज्य में निकली शिक्षकों की मेगा भर्ती, इन पदों के लिए अधिसूचना जारी, जानें डिटेल…

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में आठ फरवरी अवैध मदरसा और नमाज स्थल को ध्वस्त किए जाने के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग इलाकों में दबिश दी जा रही है। बनभूलपुरा में हुई हिंसा में छह लोगों की जान चली गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। ज्यादातर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।

बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर शेष हल्द्वानी में कर्फ्यू हटाए जाने के बाद प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं को सुचारु कर दिया है। बनभूलपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करने के साथ ही मेडिकल स्टोर भी खुलवा दिए गए तथा गैस सिलेंडरों की आपूर्ति भी की जा रही है। कुमांउ मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक एपी वाजपेई ने बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र के किदवई नगर, इंदिरा नगर, नई बस्ती आदि इलाकों में गैस सिलेंडरों का वितरण करवाया जा रहा है।

Read more: Government Job: सरकारी टीचर बनने का शानदार मौका, शिक्षक पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन… 

Haldwani Violence Update: इसके साथ ही प्रशासन की ओर से सब्जी, दूध तथा अन्य जरूरी सामान वेंडरों के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। इस बीच, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां भी संवेदनशील स्थानों पर तैनात की गयी हैं। इससे पहले इलाके में करीब 1000 जवान पहले से तैनात थे।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे