Parliament Security Breach Case Neelam Azad
नई दिल्ली: संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले की आरोपी नीलम आज़ाद ने शुक्रवार को अदालत को बताया कि वह पीठ दर्द से पीड़ित है लेकिन उसे जेल में दवा नहीं दी जा रही है। दरअसल सभी छह आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया था। संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले के सभी छह आरोपियों ने अपना वकील बदल दिया है। अब सभी आरोपियों की पैरवी एक ही निजी वकील द्वारा किया जाएगा।
सुनवाई के बाद, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) डॉ. हरदीप कौर ने मामले को 11 मार्च को आगे की सुनवाई के लिए लिस्टेड कर लिया हैं। सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत भी अगली तारीख तक बढ़ा दी गई है।
इससे पहले उन्हें अदालत द्वारा कानूनी सहायता परामर्श प्रदान किया गया था। शुरुआत में नीलम आज़ाद अदालत में रो पड़ीं और अदालत से कहा कि वह अपना वकील बदलना चाहती हैं। नीलम आज़ाद ने अदालत को यह भी बताया कि वह पिछले 20 दिनों से पीठ दर्द से पीड़ित हैं। और उसका एक्स-रे कराया गया है और दवा दी गयी है। लेकिन दवाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही थीं। अदालत ने वकील से जेल अधिकारियों को उचित निर्देश देने के लिए एक आवेदन देने को कहा गया हैं।