नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) एक प्रमुख संसदीय समिति राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जल प्रदूषण के मुद्दे की पड़ताल करेगी।
ये मुद्दा हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान छाया रहा था।
भाजपा नेता भुवनेश्वर कलिता की अध्यक्षता वाली विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पर्यावरण एवं वन संबंधी संसद की स्थायी समिति ‘दिल्ली-एनसीआर में जल प्रदूषण और इससे निपटने के लिए विभिन्न एजेंसियों द्वारा उठाए गए कदम’ विषय पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव के विचार सुनेगी।
दिल्ली विधानसभा चुनावों में जल प्रदूषण का मुद्दा छाया रहा था और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नीत हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी में ‘‘जहर’’ मिलाने का आरोप लगाया था।
केजरीवाल की टिप्पणी की भाजपा ने कड़ी आलोचना की थी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि आम आदमी पार्टी के नेता चुनाव हारने के डर से घबरा गये हैं।
समिति ने इससे पहले दिसंबर में इस मुद्दे पर चर्चा की थी।
भाषा शफीक नरेश
नरेश