ध्रुव राठी ने लगाए झूठी खबर फैलाने के आरोप, पैरोडी अकाउंट से ओम बिरला की बेटी को लेकर किया गया फर्जी पोस्ट

dhruv rathee on parody account and fake post about om birla daughter: कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर ध्रुव राठी पर मुकदमा दर्ज करने की खबरें सामने आई। जिसके बाद ध्रुव राठी ने एक्स पोस्ट कर इन बातों का खंडन किया और बताया कि वह एक पैरोडी एकाउंट है, उसका उस पोस्ट से कोई लेना-देना नहीं है।

  •  
  • Publish Date - July 13, 2024 / 07:51 PM IST,
    Updated On - July 13, 2024 / 07:53 PM IST

dhruv rathee on parody account and fake post about om birla daughter

मुंबई। यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर विवादों में हैं। दरअसल, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी को लेकर उनके नाम के एक पैरोडी अकाउंट से एक्स पर फर्जी पोस्ट किया गया। इस मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इस बीच कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर ध्रुव राठी पर मुकदमा दर्ज करने की खबरें सामने आई। जिसके बाद ध्रुव राठी ने एक्स पोस्ट कर इन बातों का खंडन किया और बताया कि वह एक पैरोडी एकाउंट है, उसका उस पोस्ट से कोई लेना-देना नहीं है।

वहीं पैरोडी अकाउंट से शनिवार को एक अन्य ट्वीट किया गया। इसमें कहा गया कि महाराष्ट्र साइबर क्राइम पुलिस (@MahaCyber1) के निर्देश पर अंजलि बिरला को लेकर किए गए सभी पोस्ट और कमेंट्स हटा दिए गए हैं। मैं इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं। मुझे तथ्यों की जानकारी नहीं थी। कहीं अन्य शेयर किए गए ट्वीट को यहां कापी किया गया था।

बता दें कि महाराष्ट्र के साइबर क्राइम विभाग के अनुसार एक्स पर बने अकाउंट Dhruv Rathee (Parody) से पोस्ट किया गया कि ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला ने बिना परीक्षा दिए लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) क्लियर कर लिया। इस मामले में बिरला के एक रिश्तेदार ने भारतीय न्याय संहिता के तहत मानहानि, अपमान करने, गलत बयानबाजी पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया।

read more: Retired Judge Rohit Arya Join BJP : MP हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज रोहित आर्य हुए BJP में शामिल, प्रदेश कार्यालय जाकर ग्रहण की सदस्यता

read more:  IND vs ZIM 4th T20 : जायसवाल और गिल की आंधी में उड़ा जिम्बाब्वे, इंडिया ने 10 विकेट से जीता मैच