धर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाले लोगों के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले : कांग्रेस नेता वानी
धर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाले लोगों के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले : कांग्रेस नेता वानी
जम्मू, 24 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख विकार रसूल वानी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी के दरवाजे धर्मनिरपेक्ष लोगों के लिए हमेशा खुले हैं जबकि सांप्रदायिक मानसिकता वालों के लिए बंद हैं।
उन्होंने गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक ‘‘शाखा’’ करार दिया और दावा किया कि यह ‘‘अपने पतन का कारण स्वयं बनेगी।’’
वह संवाददाताओं के इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या कांग्रेस पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री मोहिंदर लाल शर्मा और पूर्व विधायक बलवान सिंह सहित हाल में निष्कासित डीएपी नेताओं को पार्टी में वापस लेगी या नहीं।
वानी ने उन कश्मीरी पंडित प्रवासी कर्मचारियों को भी समर्थन दिया, जो आतंकवादियों द्वारा लक्षित हत्याओं के बाद घाटी से बाहर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर मई से यहां विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
वानी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी भाजपा की एक शाखा है, लेकिन जो लोग कांग्रेस से वहां गए हैं, वे धर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाले लोग हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं और उन्हें फिर से कांग्रेस में शामिल करने का फैसला उचित समय पर लिया जाएगा।’’
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



