राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश के लिए यात्रियों को करना पड़ा 50 मिनट से अधिक इंतजार

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश के लिए यात्रियों को करना पड़ा 50 मिनट से अधिक इंतजार

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश के लिए यात्रियों को करना पड़ा 50 मिनट से अधिक इंतजार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: July 12, 2021 7:13 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी के अलावा अन्य सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने के परिणामस्वरूप दिल्ली के व्यस्त मेट्रो स्टेशन राजीव चौक में प्रवेश करने के लिए सोमवार को यात्रियों को 50 मिनट से अधिक का इंतजार करना पड़ा और यह सिलसिला करी पांच घंटे तक जारी रहा। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने यह जानकारी दी।

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन राष्ट्रीय राजधानी का दिल माने जाने वाले कनॉट प्लेस इलाके में स्थित है और दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन नेटवर्क पर है।

डीएमआरसी ने मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों की लंबी कतारों का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ” व्यस्ततम समय में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने के लिए लोगों को औसतन 50 मिनट का इंतजार करना पड़ रहा है। भीड़ में कमी आने पर इस बारे में सूचना दी जाएगी।”

 ⁠

मौजूदा दिशा-निर्देशों के मुताबिक मेट्रो ट्रेन में यात्रियों को एक सीट छोड़कर बैठने की इजाजत है और ट्रेन के भीतर खड़े होने की मनाही है। यद्यपि डीएमआरसी की ओर से अधिकतम संख्या में ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, इसके बावजूद यात्रियों को स्टेशनों के बाहर लंबा इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

डीएमआरसी ने करीब पांच घंटे बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने का समय सामान्य होने की जानकारी दी। गौरतलब है कि 29 जून को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर यात्रियों को करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा था।

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में