Patna Fire News: होटल के बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, धू-धू कर जली बिल्डिंग, मंजर देख मची अफरा-तफरी
Patna Fire News: होटल के बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, धू-धू कर जली बिल्डिंग, मंजर देख मची अफरा-तफरी
Patna Fire News
Patna Fire News: बिहार की राजधानी पटना में रेलवे स्टेशन के समीप एक होटल में अचानक भीषण आग लग गई। लगभग आधे घंटे के अंदर पूरी बिल्डिंग आग और धुएं से भर गई। होटल के बगल वाली बिल्डिंग में भी आग पहुंच गई और दोनों बिल्डिंग से सिर्फ आग और धुआं ही दिखा। वहीं आग इतनी तेज थीा कि आस-पास की बिल्डिंग को भी इसने अपनी जद में ले लिया है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। आगजनी की इस घटना से बिल्डिंग के सामने स्थित पुल पर जाम लग गया है और स्टेशन रोड भी पूरी तरह जाम है।
कई लोगों के फंसे होने की संभावना
बताया गया कि पटना स्टेशन रोड के पास स्थित पाल होटल में अचानक आग गई। सुबह करीब साढ़े 10 बजे आग की सूचना सामने आयी और लगभग आधे घंटे के अंदर पूरी बिल्डिंग आग और धुएं से भर गई। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से ये आग लगी है। वहीं होटल में कई लोगों के फंसे होने की भी संभावना है। घटनास्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं। वहीं दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश किया गया।

Facebook



