ओडिशा में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पटनायक को आमंत्रित किया गया

ओडिशा में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पटनायक को आमंत्रित किया गया

ओडिशा में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पटनायक को आमंत्रित किया गया
Modified Date: June 11, 2024 / 06:47 pm IST
Published Date: June 11, 2024 6:47 pm IST

भुवनेश्वर, 11 जून (भाषा) ओडिशा में अपनी पहली सरकार बनाने के लिए तैयारी में जुटी भाजपा ने मंगलवार को बीजद अध्यक्ष और निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 12 जून को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया।

हालांकि, समारोह के लिए पहला निमंत्रण कार्ड पुरी में भगवान जगन्नाथ को दिया गया था, और इसे देने के लिए कुछ नवनिर्वाचित विधायक 12वीं शताब्दी के मंदिर गए।

भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पटनायक के आवास ‘नवीन निवास’ गया और उन्हें बुधवार शाम पांच बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया।

 ⁠

सामल के साथ प्रतिनिधिमंडल में सुरेश पुजारी, बसंत पांडा, समीर मोहंती और नित्यानंद गोंड जैसे वरिष्ठ नेता शामिल थे।

भाजपा नेता ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘नवीन बाबू ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और हमें आश्वासन दिया है कि वह समारोह में शामिल होंगे।’’

इस बीच, निर्वाचित विधायकों का एक समूह एक कार्ड, दो नारियल, सुपारी और चावल लेकर पुरी के जगन्नाथ मंदिर गए और भगवान को समारोह में आमंत्रित किया।

परीदा ने कहा, ‘‘हमारी उडिया परंपरा है कि सभी शुभ अवसरों पर भगवान जगन्नाथ को आमंत्रित किया जाए। इसलिए, हम भगवान को आमंत्रित करने आए हैं। पार्टी उनका आशीर्वाद चाहती है।’’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने शपथ ग्रहण समारोह में ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष और अन्य राजनीतिक दलों को भी आमंत्रित करेगी।

भाषा रंजन रंजन माधव

माधव


लेखक के बारे में