कोटा में पटवारी 45 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

कोटा में पटवारी 45 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 03:43 PM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 03:43 PM IST

जयपुर, 15 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के कोटा में बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक पटवारी को 45 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कोटा जिले में पटवार हल्का कैथुदा के पटवारी प्रधान चौधरी को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है।

एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसके एवं उसके परिजनों के नाम दर्ज कृषि भूमि की पैमाइश करवाने के लिए उसने उप तहसील कार्यालय खातौली में एक अर्जी दी थी जिसे कई दिन तक लंबित रखकर पटवारी प्रधान चौधरी 50,000 रुपये रिश्वत मांग रहा है।

अधिकारियों के अनुसार जांच में पता चला कि प्रधान चौधरी भूमि की पैमाइश करने के लिए 50,000 रुपये में 5,000 रुपये ले चुका है। टीम ने आज जाल बिछाया तथा आरोपी पटवारी को 45 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एक अन्य मामले में एसीबी टीम ने जयपुर में आयकर विभाग में एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) के रूप में कार्यरत विष्णु पारीक को कथित रूप से 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार