ऑनलाइन बिजली बिल भरने वाले हो जाएं सावधान! एक क्लिक में उड़ जाएंगे आपके खाते से सारे रुपये

Online electricity bill fraud: अगर मोबाइल पर कोई एसएमएस आए कि बिजली बिल नहीं भरने पर आपके घर की बिजली काट दी जाएगी तो सावधान हो जाएं

  •  
  • Publish Date - October 15, 2022 / 11:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नई दिल्ली। Online electricity bill fraud: यदि आपके मोबाइल पर कोई एसएमएस आया हैं जिसमें ये लिखा है कि बिजली बिल नहीं भरने पर आपके घर की बिजली काट दी जाएगी तो घबराइएगा नहीं। ये काम हैकर्स का भी हो सकता है, जिसमें बिजली बिल भरने के लिए आपको एक लिंक भेजा जाता है और जब आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं और आपके पैसे अकाउंट से साफ हो जाते हैं। इसलिए अगर आपको लाइट बिल, कैशबैक या ऑफर के लिए कोई मैसेज आए तो सावधान रहिए। साइबर एक्सपर्ट ऐसे मैसेज से बचने की सलाह दे रहे हैं।

ऐसा मैसेज आए तो रहे सावधान

Online electricity bill fraud: कई यूजर्स को Whatsapp या SMS या अनजान नंबरों से मैसेज किए जा रहे हैं, जिनमें लिखा हुआ है कि उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा, अगर वे तुरंत एक नंबर पर फोन नहीं करते हैं। एक मैसेज सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि प्रिय ग्राहक, आपकी बिजली आज रात 8.30 बजे डिसकनेक्ट कर दी जाएगी। क्योंकि आपके पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं है।

Online electricity bill fraud: ऐसे मैसेज आने के बाद कई यूजर्स ने ट्विटर और कई सोशल मीडिया पर इस मैसेज को शेयर किया। उसके बाद SBI ने भी अपनी तरफ से लोगों को इन फर्जी मैसेज से सतर्क रहने को कहा है। ट्वीट में लिखा गया है कि कि कभी भी ऐसे एसएमएस पर वापस फोन या एसएमएस (SMS) न करें. क्योंकि यह आपकी निजी या फाइनेंशियल जानकारी को चुराने का जरिया हो सकता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक