इरोड उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान
इरोड उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान
इरोड (तमिलनाडु), पांच फरवरी (भाषा) तमिलनाडु के इरोड पूर्वी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बुधवर को हो रहे उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। चुनाव अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
जिला कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी राजा गोपाल सुंकरा ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे तक क्षेत्र के कुल 237 मतदान केंद्रों पर 42.41 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सवा दो बजे तक मतदान प्रतिशत 50 फीसद को को पार करने की संभावना है।
इस उपचुनाव में 46 उम्मीदवार हैं, जिनमें 44 निर्दलीय हैं।
प्रमुख विपक्षी दल अन्नाद्रमुक समेत विपक्षी दल उपचुनाव में हिस्सा नहीं ले रहे हैं ।
राज्य पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों को पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया।
इरोड पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,546 मतदाता हैं और नौ मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि ब्राह्मण पेरिया अग्रहारम मतदान केंद्र पर एक ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान दस मिनट के लिए रोक दिया गया था। खराब मशीन को नई मशीन से बदल दिया गया है।
एक महिला ने आरोप लगाया कि उसे वोट डालने से रोक दिया गया था क्योंकि किसी और महिला ने पहले ही उसका वोट डाल दिया था। इस पर थोड़ी हलचल हुई और महिला ने अधिकारियों से बहस भी की।
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। यह उपचुनाव कांग्रेस विधायक ईवीकेएस एलैंगोवन की 2024 में हुयी मृत्यु के कारण कराया जा रहा है।
भाषा राखी रंजन
रंजन

Facebook



