‘पेबल्स’ ऑस्कर 2022 की दौड़ से बाहर, ‘राइटिंग विद फायर’ अगले चरण में पहुंची

‘पेबल्स’ ऑस्कर 2022 की दौड़ से बाहर, 'राइटिंग विद फायर' अगले चरण में पहुंची

‘पेबल्स’ ऑस्कर 2022 की दौड़ से बाहर, ‘राइटिंग विद फायर’ अगले चरण में पहुंची
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: December 22, 2021 12:38 pm IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) अगले वर्ष के एकेडमी अवार्ड में अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि “पेबल्स” ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

दूसरी ओर, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा बुधवार तड़के घोषित सूची के अनुसार, भारतीय डॉक्यूमेंट्री फीचर ‘राइटिंग विद फायर’ अगले दौर में प्रवेश कर गई है।

 ⁠

समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ‘पेबल्स’ या तमिल में ‘कूझंगल” का निर्देशन विनोथराज पीएस ने किया है जो निर्देशन के क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। यह एक शराबी और गाली-गलौच करने वाले पति की कहानी है, जो अपनी लंबे समय से पीड़ित पत्नी के छोड़कर चले जाने के बाद, अपने बेटे के साथ उसे खोजने और उसे वापस लाने के लिए निकलता है।

अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में 15 फिल्में अभी शीर्ष पुरस्कार की दौड़ में हैं। 92 देशों की फिल्में इस श्रेणी में पात्र थीं।

जापानी फिल्म ‘ड्राइव माई कार’, डेनमार्क की तरफ से ‘फ्ली’, ईरान से असगर फरहादी की ‘ए हीरो’ और इटली की ‘द हैंड ऑफ गॉड’ इस श्रेणी में सबसे आगे हैं।

‘ग्रेट फ़्रीडम’ (ऑस्ट्रिया), ‘प्लेग्राउंड’ (बेल्जियम), ‘आई एम यॉर मैन’ (जर्मनी), ‘हाइव’ (कोसोवो), ‘प्रेयर्स फॉर द स्टोलन’ (मेक्सिको), ‘द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड’ ‘ (नॉर्वे), ‘प्लाज़ा कैथेड्रल’ (पनामा), ‘लुनाना: ए याक इन द क्लासरूम’ (भूटान), ‘कम्पार्टमेंट नंबर 6’ (फिनलैंड), ‘लैम्ब’ (आइसलैंड) और ‘द गुड बॉस’ (स्पेन) ) भी इस दौड़ का हिस्सा हैं।

‘राइटिंग विद फायर’ दलित महिलाओं द्वारा संचालित भारत का एकमात्र समाचार-पत्र ‘खबर लहरिया’ के उदय का वर्णन करती है। डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने किया है, जो नवोदित निर्देशक हैं।

अंतिम चयनित नामांकनों की घोषणा आठ फरवरी को की जाएगी, जबकि पुरस्कार समारोह 27 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

भाषा

नेहा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में