Pension Withhold: प्रदेश के 20 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पेंशन! सरकार ने लगाई रोक, जानें किस वजह से लिया ये फैसला
Pension Withhold Rajasthan: प्रदेश के 20 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पेंशन! सरकार ने लगाई रोक, जानें किस वजह से लिया ये फैसला
Pension Withhold Rajasthan | Photo Credit: IBC24
- राजस्थान में 20 लाख पेंशन लाभार्थियों की पेंशन अस्थायी रूप से रोकी गई
- सत्यापन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 थी, जो कई लोगों ने पूरी नहीं की
- सत्यापन पूरा करने पर बकाया पेंशन भी जारी कर दी जाएगी
नई दिल्ली: अगर आप भी पेंशनलाभार्थी है और आप भी हर महीने पेंशन लेते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, 20 लाख से ज्यादा पेंशन लाभार्थियों को बड़ा झटका लगा है। सरकार ने पेंशन पर रोक (Pension Withhold Rajasthan) लगा दी है। जिसके बाद अब सभी पर खतरा मंडरा रहा है।
Pensioners News इसलिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला
दरअसल, राजस्थान में कुल 71 लाख से ज्यादा पेंशन लाभार्थी है। जिसमें से 20 लाख से ज्यादा लोगों ने अब तक वैरिफिकेशन नहीं कराया है। विभाग ने ऐसे लोगों पर एक्शन लिया है। अब जब वैरिफिकेशन पूरा नहीं था, तो सरकार ने ऐसे लोगों की पेंशन रोक दी है। आपको बता दें कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने साफ कहा है कि सत्यापन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 थी, लेकिन बहुत से लोगों ने समय पर बायोमेट्रिक या फेस रिकग्निशन से यह काम नहीं करवाया। इसलिए जनवरी 2026 से इनकी पेंशन अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है।
हालांकि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने लाभार्थियों को कहा गया है कि आप जल्द से जल्द संबंधित ऑफिस जाकर या फिर ऑनलाइन ई-मित्र के जरिए अपना वैरिफिकेशन पूरा करा लें, ताकि आपकी पेंशन फिर से आने लगे।
ऐसा करने के पीछे क्या है उद्देश्य
मकसद योजना में पूरी पारदर्शिता रखना है। फर्जी या अपात्र लोगों को बाहर निकालना और केवल जरूरतमंदों को समय पर फायदा पहुंचाना है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने कहा कि लोग अपना वेरिफिकेशन करा लेंगे, उनकी बकाया पेंशन भी भेज दी जाएगी। विभाग ने फ्रॉड और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ये कदम उठाया है।

Facebook


