हरियाणा में अत्यधिक नशा से लोगों की मौत हो रही : सुरजेवाला

हरियाणा में अत्यधिक नशा से लोगों की मौत हो रही : सुरजेवाला

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 12:57 AM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 12:57 AM IST

चंडीगढ़, 10 जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि हरियाणा में नशीले पदार्थों की लत तेजी से फैल रही है और मादक पदार्थों के अत्यधिक सेवन से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है।

सुरजेवाला ने कहा कि अकेले फतेहाबाद जिले में पिछले छह महीनों में नशीली दवाओं के ‘ओवरडोज’ से 20 से अधिक युवाओं की मौत हुई है।

कांग्रेस सांसद ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हजारों युवा नशा मुक्ति केंदों में इलाज के लिए पहुंचे, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में इलाज के साधन न होने के कारण भर्ती ही नहीं किया गया।’’

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि नशीले पदार्थों का इंजेक्शन नसों को अवरुद्ध कर सकता है, अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है और एचआईवी और पीलिया जैसी गंभीर बीमारियों को फैला सकता है।

उन्होंने कहा कि 15 से 25 साल की आयु वर्ग के बच्चे नशे की लत का सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं और सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले पिछड़े इलाकों के बच्चे सबसे ज्यादा चपेट में हैं।

सुरजेवाला ने कहाा, ‘‘युवा रोजाना 2,500 से 3,000 रुपए तक नशाखोरी में खर्च कर रहे हैं और वे नशे की लत पूरी करने को चोरी और अपराध के दलदल में भी धंसते जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नशे की महामारी और अपराध के घोर अंधकार में हरियाणा की पूरी नस्ल ही बर्बाद होती जा रही है, मगर भाजपा की सरकार झूठ और लूट के हथियार से सिर्फ ‘सत्ता की फसल’ काटने में ही व्यस्त है।’’

भाषा सिम्मी अविनाश

अविनाश

अविनाश

अविनाश