Confirm Train Tickets on Diwali

Confirm Train Tickets on Diwali: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी… इस दिवाली घर जाने के लिए मिलेगा कंफर्म टिकट, बस करना होगा ये काम

Confirm Train Tickets on Diwali रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी... इस दिवाली घर जाने के लिए मिलेगा कंफर्म टिकट, बस करना होगा ये काम

Edited By :   Modified Date:  October 20, 2023 / 12:14 PM IST, Published Date : October 20, 2023/12:13 pm IST

Confirm Train Tickets on Diwali: त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में कई ऐसे लोग है जो काम के सिलसिले में बाहर रहेते है और त्योहार में घर आने के लिए ट्रेन की टिकट बुक करते हैं। लेकिन, सीट फुल होने या अन्य कारणों के चलते उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती। ऐसे में हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आपको दिवाली और छठ पर कंफर्म टिकट मिल जाएगी।

Read more:  Whatsapp new Feature: लो भाई… वाट्सऐप पर आ गया सबसे तगड़ा फीचर, जानिए कैसे कर पाएंगे यूज… 

दरअसल, लखनऊ से लेकर बिहार और दिल्ली तक रेलवे की ओर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है। यह ट्रेनें लखनऊ समेत कई स्टेशनों से होकर गुजरेंगी, जबकि लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली अनारक्षित विशेष रेलगाड़ी का संचालन होने से यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी।

दिवाली और छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 04052 /04051 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा जं-आनन्द विहार टर्मिनल अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन चार फेरे लगाएगी।
  • गाड़ी संख्या 04052 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा जंक्शन स्‍पेशल ट्रेन 8, 11, 14 और 17 नवंबर को रात 22:45 बजे आनन्द विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 04051 सहरसा जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल स्‍पेशल ट्रेन 10, 13, 16 और 19 नवंबर को सुबह 7 बजे सहरसा जंक्शन से प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी में कुल 22 कोच रहेंगे, जिसमें दो स्लीपर कोच भी शामिल हैं।

Read more: Laung – Kapoor ke Totke: महाअष्टमी के दिन कर लें ये खास उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी, बने रहेगा माता का आशीर्वाद 

इन स्टेशनों से होकर गुजरेंगी ट्रेनें

रेलवे में मुताबिक, यह स्‍पेशल ट्रेन दिल्‍ली के आनन्द विहार टर्मिनल से चलकर यूपी के हापुड़ जंक्शन से लेकर मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर होते हुए सिवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगरिया और बख्तियारपुर होकर सहरसा जंक्शन पहुंचेगी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers