अगरतला, 16 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य ने रविवार को कहा कि केरल में सत्तारूढ़ माकपा को अलविदा कह दिया जाएगा, जहां उनकी पार्टी मजबूत हो रही है।
भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल एवं त्रिपुरा से लोगों ने पहले ही माकपा को ‘निर्वासित’ कर दिया है।
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पर पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा केरल में मजबूत हो रही है। हमें पूरा विश्वास है कि जल्द ही केरल से माकपा की विदाई हो जायेगी।’
भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्रीय बजट में समाज के सभी वर्गों (किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग, युवाओं और महिलाओं) के लिए कुछ न कुछ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास पर उचित ध्यान दिया है, जिसे कांग्रेस शासन के दौरान बड़े पैमाने पर नजरअंदाज किया गया था।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)