Supriya Shrinet on PM Modi: पीएम मोदी और भाजपा को जम्मू-कश्मीर की जनता ने सिखाया करारा सबक, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बड़ा बयान आया सामने

Supriya Shrinet on PM Modi: पीएम मोदी और भाजपा को जम्मू-कश्मीर की जनता ने सिखाया करारा सबक, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बड़ा बयान आया सामने

Supriya Shrinet on PM Modi

Modified Date: October 8, 2024 / 04:35 pm IST
Published Date: October 8, 2024 4:35 pm IST

नई दिल्ली : Supriya Shrinet on PM Modi: जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। इस चुनाव में कांग्रेस गठबंधन ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं भाजपा ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं महबूबा मुफ़्ती की पार्टी पीडीपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है। अन्य सीटों पर अलग-अलग पार्टियों ने जीत हासिल की है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों का हवाला देते हुए कहा कि घाटी की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को करारा सबक सिखाया है। उन्होंने कहा, “चुनाव दो जगह हुए, एक जम्मू-कश्मीर और दूसरा हरियाणा। जम्मू-कश्मीर में लोगों ने हमें सहर्ष स्वीकार किया, तो वहीं भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतिकार किया। घाटी की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खारिज कर दिया। घाटी की अस्मिता पर जिस तरह से भाजपा ने प्रहार किया, उसका जवाब जम्मू ने भी दिया और कश्मीर ने भी।

यह भी पढ़ें : Rakesh Tikait on Election Result: भाजपा की जीत किसान नेता राकेश टिकैत की समझ से बाहर.. पूछा ‘इन्हें जनता वोट नहीं दे रही.. फिर भी वोट कहां से निकल रहे?’

घाटी की जनता ने दिया करारा जवाब

Supriya Shrinet on PM Modi: जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में हथकंडे अपनाए जा रहे थे, पांच विधायक बढ़ाए जा रहे थे, उन सभी चीजों को देखते हुए घाटी की जनता ने इन लोगों को करारा सबक सिखाया है।” उन्होंने कहा, “मैं समझती हूं कि यह बड़ी बात है कि घाटी की जनता ने कांग्रेस को लेकर ऐसा रिएक्शन दिया है। दस साल बाद वहां पर चुनाव हुए और लोगों ने हमें सहर्ष स्वीकार किया।” कांग्रेस नेता ने हरियाणा के रुझानों को लेकर भी अपनी बात रखी।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Haryana Election Result Live Update: ‘तीसरी बार सेवा को तैयार सैनी सरकार..’, हरियाण चुनाव के नतीजों पर बोले CM नायब सिंह सैनी 

पिक्चर अभी-भी बाकी है : सुप्रिया श्रीनेत

Supriya Shrinet on PM Modi: उन्होंने कहा, “हरियाणा को लेकर मेरा मानना है कि पिक्चर अभी-भी बाकी है। पिक्चर वक्त के साथ क्लियर होगा. डेटा अभी थोड़ा स्लो चल रहा है, लेकिन हरियाणा में उस तरह से हमें प्रचंड बहुमत हासिल होता हुआ नहीं दिख रहा है, जिसकी हमें उम्मीद थी। मुझे लगता है कि हम हर चुनाव से कुछ ना कुछ सीखते हैं। हरियाणा से भी हमने बहुत कुछ सीखा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रदेश में पिक्चर बदलेगी।” उन्होंने कहा, “हम सभी ने मिलकर चुनाव लड़ा है, चाहे वो हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर हो. हमने दोनों ही सूबे से कुछ ना कुछ सीखा है, लेकिन मुझे लगता है कि भाजपा जम्मू-कश्मीर से कुछ भी सीखने वाली नहीं है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.