तमिलनाडु के लोग द्रमुक सरकार से असंतुष्ट हैं : भाजपा नेता नितिन नवीन

तमिलनाडु के लोग द्रमुक सरकार से असंतुष्ट हैं : भाजपा नेता नितिन नवीन

तमिलनाडु के लोग द्रमुक सरकार से असंतुष्ट हैं : भाजपा नेता नितिन नवीन
Modified Date: January 11, 2026 / 12:15 pm IST
Published Date: January 11, 2026 12:15 pm IST

कोयंबटूर, 11 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने रविवार को कहा कि तमिलनाडु के लोग द्रमुक सरकार की प्रशासनिक विफलताओं से ‘‘बेहद असंतुष्ट’’ हैं।

कपड़ा उद्योग के इस शहर के दो दिवसीय दौरे पर आए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त और समृद्ध तमिलनाडु के दृष्टिकोण को हर घर और हर मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

नवीन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तमिलनाडु के लोग द्रमुक सरकार की प्रशासनिक विफलताओं से बेहद असंतुष्ट हैं। हमारे समर्पित कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भ्रष्टाचार मुक्त और समृद्ध तमिलनाडु के महान सपने को हर घर और हर मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध हैं।’’

 ⁠

रविवार को नवीन पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे और सिंगानल्लूर में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वह पेरूर पटीश्वरार मंदिर और मरुधमलाई मुरुगन मंदिर में पूजा-अर्चना करके और वडवल्ली में ‘नम्मा ऊरु मोदी पोंगल’ समारोह में भाग लेकर अपनी यात्रा का समापन करेंगे।

भाषा गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में